kuch bhi na bole.........
एक बार एक आदमी ने यह अफवाह उड़ाई की उसका पड़ोसी चोर है. अफवाह उड़ने के बाद पड़ोसी को पुलिस पकड़ कर ले गई.
कुछ दिन बाद पुलिस ने उसे निर्दोष होने की वजह से छोड़ दिया, तब उसने पहले वाले आदमी पर केस कर दिया।
अदालत में पहले वाले आदमी ने जज से कहा कि 'ये सब जो मैंने कहा वो तो सिर्फ एक
comments थे , उससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।.'
जज ने अपना निर्णय देने से पहले उस आदमी को एक कागज़ में वही बातें लिखने को बोला और उसके बाद उस कागज़ के टुकड़े करके हवा में चारों तरफ फेंकने को कहा और अगले दिन उन सभी कागज़ के टुकड़ों को इक्कठा करके लाने को कहा.
अगले दिन वो आदमी एक भी टुकड़ा नहीं ला पाया, तब जज ने कहा की इसी तरह मुँह से निकली बात भी चारों तरफ फैल जाती है.
अब दोस्तों, हम लोगों को
Decide करना है कि हम अच्छी बातें फैलाएं या अफवाह।
सोच है हमारी आखिर समाज है हमारा
......
No comments:
Post a Comment