Sunday, November 15, 2015

Hindi Moral Stories For Students

Hindi Moral Stories For Students

टेंशन को जाओ भूल, रहो हमेशा कुल  

Hindi Moral Stories For Students

एक प्रोफेसर ने अपने हाथ में पानी से भरा एक ग्लास पकड़ते हुए क्लास शुरू की. उन्होंने उसे उपर उठा कर सभी विद्यार्थियों को दिखाया और पूछा, “आपके हिसाब से ग्लास का वजन कितना होंगा?”
छात्रो ने उसका उत्तर दिया. :- ’100 ग्राम’…..’125 ग्राम’…..’150 ग्राम’….
प्रोफेसर ने कहा की, “जब तक मै इसका वजन ना कर लू तब तक मै इसका सही वजन नहीं बता सकता”, “लेकिन पर सवाल ये है की: यदि मै इस ग्लास को थोड़ी देर तक इसी तरह उठा कर पकडे रहू तो क्या होंगा?”
छात्रो ने कहा, “कुछ नहीं!!!”
फिर प्रोफेसर ने पूछा की, “अच्छा, अगर मई इसे इसी तरह एक घंटे तक उठाये रहू तो क्या होंगा?”
छात्रो में से एक ने कहा, “आपके हात में दर्द होने लगेंग”
प्रोफेसर ने कहा, “तुम सही हो” और फिर पूछा, “अच्छा, अगर मै इसे पुरे दिन इसी तरह उठाये रखु तो क्या होंगा?”
तभी किसी छात्र ने कहा की, “आपका हात सुन्न हो सकता है, आपके शरीर ने भारी तनाव आ सकता है, लकवा मार सकता है और पक्का आपको हॉस्पिटल जाना पद सकता है” इसपर बाकी सभी छात्र हसने लगे.
प्रोफेसर ने पुनः पूछा, “बहोत अच्छे, पर क्या इस दौरान ग्लास का वजह बढ़ा?”
सभी ने उत्तर दिया, “नहीं!!!!!!!”
और प्रोफेसर ने चालाकी से पूछा की, “तब भला हात में दर्द और मासपेशियों में तनाव क्यू आया?”
इसपर सभी विद्यार्थी सोच में पड गये थे.
फिर प्रोफेसर ने पूछा, “अब दर्द से छुटकारा पाने के लिए मै क्या करू?”
तभी एक छात्र ने कहा की, “ग्लास को निचे रख दीजिये”
प्रोफेसर ने तुरंत जवाब दिया की, “बिलकुल सही!” जीवन की मुश्किलें भी कुछ इसी तरह होती है.
इन्हें कुछ देर तक अपने दिमाग में रखिये और आपको तब लगेगा की सब कुछ ठीक है. उनके बारे में ज्यादा देर तक सोचिये, तो आपको दर्द होने लगेगा.
अब इन्हें और भी ज्यादा समय तक अपने दिमाग में रखने की कोशिश करिए तो आपको दिखेगा की ये आपको पैरालाईझ करने लगेगी. और उस समय आप कुछ नहीं कर पाएंगे.
अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों और मुश्किलों के बारे में सोचना जरुरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी है की दिन के अंत में सोने से पहले उन्हें अपने दिमाग से निकाल दिया जाये.
इस तरह से आप स्ट्रेस (Stressed) नहीं रहेंगे. आप रोज़ मजबूती और ताजगी के साथ उठेंगे और सामने आने वाली किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे.
-सीख-  इसलिए आप जब भी अपना कोई नया दिन शुरू करो, दोस्तों तब याद रखो की, “आपने अपना ग्लास निचे रख दिया हो!”
More stories....  Motivational sms     

No comments:

thanks

comment here frd