पूरा नाम – अबुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब आलमगीर. Aurangzeb
जन्म – 4 नवम्बर 1618.
जन्मस्थान – दाहोद (गुजरात).
पिता – शाहजहां.
माता – मूमताज.
विवाह – बेगम नवाब बाई, औरंगाबादी महल, उदयपुरी महल, झैनाबदी महल.
History of Aurangzeb
औरंगजेब शाहजहां के तीसरे बेटे थे. शाहजहां जब बूढ़े होकर बीमार हो गये तो औरंगजेब/ Aurangzeb ने उन्हें कैद में डालकर अपने दोनों भाइयों को हटा दिया, इस तरह खुद गद्दी पर अधिकार कर लिया. शाहजहां की मौत कैदखाने में हुई. इस तरह वे हिन्दुस्तान के एकछत्र सम्राट बन गये.
औरंगजेब के पूर्वज अकबर आदी शासकों ने भारत को जो समृध्दि प्रदान की थी, औरंगजेब ने उसमें वृध्दि तो अवश्य की परन्तु अपने कट्टरपन तथा अपने पिता और भाइयों के प्रति दुर्व्यवहार के कारण उन्हें देश की जनता का विरोध भी मोल लेना पड़ा.
उन्होंने हिन्दुओं पर जजिया कर लगाया. वैसे नैतिक रूप से वे अच्छे चरित्र के व्यक्ति थे. वे टोपियां सीकर और कुरान की आयतें लिखकर अपना खर्चा चलाते थे. उन्होंने राज्य-विस्तार के लिए अनेक बड़ी-बड़ी लड़ाईयां लड़ीं.
इसमें संदेह नहीं कि औरंगजेब मुगल सल्तनत के महान सम्राट थे और उनका समय मुग़ल-साम्राज्य की समृध्दि की समृध्दि का स्वर्णिम युग था परन्तु औरंगजेब के कठमुल्लेपन और हिन्दुओं के प्रति विरोधी व्यवहार के फलस्वरूप वे मुगल-साम्राज्य के पतन का कारण भी बने.
राज्य को दृढ़ भी किया परन्तु उनके अन्यायपूर्ण कार्यो के कारण उनकी मृत्यु के 15-16 वर्ष बाद ही मुगल-साम्राज्य का सितारा डूब गया.
बाबर के खानदान के इस अंतिम मुगल सम्राट The last Mughal को अनेक कारणों से याद किया जाता है. बाबर जहां भारत में मुगल-साम्राज्य के संस्थापक थे, वहां औरंगजेब मुगल-साम्राज्य की समाप्ति का कारण बने.
औरंगज़ेब के निर्माण :-
1) औरंगज़ेब नेलाहौर की बादशाही मस्जिद बनवाई थी।
2) 1678 ई. में औरंगज़ेब ने अपनी पत्नी रबिया दुर्रानी की स्मृति में बीबी का मक़बरा बनवाया।
3) औरंगज़ेब ने दिल्ली के लाल क़िले में मोती मस्जिद बनवाई थी।
2) 1678 ई. में औरंगज़ेब ने अपनी पत्नी रबिया दुर्रानी की स्मृति में बीबी का मक़बरा बनवाया।
3) औरंगज़ेब ने दिल्ली के लाल क़िले में मोती मस्जिद बनवाई थी।
thanks..
No comments:
Post a Comment