Monday, November 23, 2015

प्रॉब्लेम क्या है ?





प्रॉब्लेम क्या है ?


जिंदगी बोले तो Problem आयेंगे ही, ऐसा कौन है दुनिया में जीसे कुछ भी Problem नही है, या फिर जीसे कोई भी Problem नही आते. आने वाले चुनौती स्वीकार करके उसे सफलता पूर्वक पार करने की कला कुछ लोगों को ही आती है, तो कुछ को सीखनी पडती है.
लेकीन कुछ लोग समस्या दिखी की डर जाते है, कुछ तो समस्या है ये मानते ही नही. और कुछ तो समस्या में ही गुम जाते है की उनके छोटे छोटे सवाल बहोत बार बड़े हो जाते है.
इस वजह से हमे ये कुशलता सीखनी चाहिये जीसे Problem Solving ability ऐसा कहा जाता है.
ये एक स्किल है. एक कौशल है, लेकीन ये कौशल कोई हमें स्कुल, कॉलेज में नही सिखाता.
कोई सवाल, समस्या हमारे सामने आता है मतलब क्या होता है ? ऐसी समस्या आयी की, हम क्या करते है क्या रिएक्शन देते है, जरा गौर से देखीये !
सच तो हम बहोत बार Confuse हो जाते है इस से एक सरल सीधी प्रक्रिया है, ऐसा इस कौशल की तरफ देखना चाहिये, मतलब क्या तो आगे आनेवाली समस्या exactly क्या है ये पहचानना ये पहली सीढ़ी. ये सवाल समझ कर उनकी जड़ो तक पहुच कर उसे सुलझाने की कोशिश करना और उसे सुलझाना ये आगे की स्टेप !
exactly सवाल समझ में आया, समस्या है उतनीही अच्छे से देखते आयी तो उसको जवाब ढूंडने  में भी आसानी होगी.
ये आसान होने के लिए ये कुछ चीजे करनी होंगी.
ये है प्रॉब्लेम…….
फिर इसे solve करो.
1) समस्या समज लेना, उसके आगे – पीछे का संदर्भ न देखते वो है उतनीही देखते आना ये बहोत महत्त्वपूर्ण है ! कभी कभी हमें समस्या स्पष्ट रूप से समझती है की समस्या क्या है पर कभी कभी समझती नहीं. ऐसे समय में जल्दबाजी न करते हुये एकदम से रिअॅक्ट न होकर पहले समस्या समझो. समस्या समझ में आयेगी तभी उसका हल निकलेंगा वरना नही.
2) पहले आपकी नीति बाजु मे रखकर समस्या की तरफ देखो. बहोत बार हम पहले ही कोई भी स्थिती के बारे में नीति रख लेते है. मतलब क्या तो अपना कहना रख लेते है, उसमे हमें बदलाव नही लाना होता उस वजह से हम नये तरीके से समस्या की तरफ न देखकर उसे पुराने तरिके से ही सुलझाने की कोशिश करते है. ऐसा न करते हुये नये नजर से उस समस्या को देखो.
3) सवाल है, वो solve करना है ऐसा समझ कर सोचो. कोई विचार दिमाग आया. आपको वो फालतू भी लगे तो भी उसे लिख लो, क्या पता वही, विचार  आपका काम आसान करेगा. मन की खिडकीया खोलो. यही Rule.
4) जो समस्या है उसे solve करने के लिये आपको सूझे सभी पर्यायों का विस्तृत  विश्लेषण करो. इसमे से कौनसा विचार आपको सही होंगा ये देखो. जल्दबाजी मत करो. शांती से फैसला करो.
5) जरुरत पडे तो चार लोगोसे चर्चा करके उनका कहना सुनो. पर एक बात ध्यान रखो हमेशा पहले खुद सोचो बाद में लोगोकी सोच पर ध्यान दो. फैसला ये हमेशा हमारा ही होना चाहिये.
6) हम ने चुने हुये रास्ते से समस्या नही सुलझी. या फिर कुछ अप्रत्याशित अड़चन आयी. तो क्या करना है इसका भी पूर्वानुमान लो.
7 )सबसे महत्त्वपूर्ण मतलब – दृढ़ता रखो. कभी – कभी समस्या बहोत जटील होती है. हमें ध्यैर्य रखके उसकी जाच करना जरुरी होता है. जिद रखी तो कौशल सीखना कोई मुश्किल नही !
Thanks...

No comments:

thanks

comment here frd