:भेडिया और गधा Moral Story In Hindi
☆☆☆☆☆☆★Hello ★☆☆☆☆☆☆
एक समय की बात है,
जंगल में भेड़ियों का झुण्ड रहता था !!
♡♡♡⇩
वे शिकार करते हुए कभी कभी गाँव की
तरफ आया करते थे ◆
♬♬♬♬♬♬♬♬♬⇩
वे सभी स्वार्थी थे कोई भी
अपना शिकार बाँटना नहीं चाहते
(⊙o⊙)
एक दिन उन्होंने ने फैसला किया
कि झुण्ड से किसी को नेता बनाया जाए.
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡⇩
सबने यह फैसला मान लिया.
फिर उनमें से एक भेड़िये को नेता
चुना गया.
♤♡♤♡♤♡♤♡♤♠♥♠♥♠⇩⇩
नेता भेड़िया एक दिन सबको
इकट्ठा करके बोला,
" हम सब बहुत स्वार्थी हैं
इसलिये मै एक नियम बनाना चाहता हूँ !!
आज से कोई भी भेड़िया शिकार करे
और अपने किसी भाई को भूखा पाये
तो वह उसे अपने हिस्से का
खाना देगा ! "
♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥⇩♥♡♥⇩
सभी भेडिये बोले,
" हमने बहुत अच्छा नेता चुना है "
☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★⇩⇩
सबने हाँ कर दी !!
यह सब बातें पत्थर के पीछे छुपा
एक गघा सुन रहा था
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♬♬⇩⇩
उसने सामने आकर कहा ,
" नेता जी आपके माडे के अंदर
एक हिरण का मांस पडा है "
♥♥♥♥♤♤♤♤♥♥♥♥⇩⇩
वह भेड़िया तुरंत माडे कि तरफ दौडा
की कही मांस को कोई और ना खा ले !!!
☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆
शिक्षा: अगर नियम बनाना है
तो सबके लिये एक जैसा होना चाहिये
♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪♪
कहानी कैसी लगी हमे नीचे ⇩⇩comment मे बताये !!
Thanks...
Technical knowledge for open here
No comments:
Post a Comment