लड़का लड़की एक पार्क में आपस
मे बात कर रहे
थे....
लड़का:- अपने प्रेम का भविष्य
क्या है ?
लड़की:- शादी !
लड़का:- तुम्हारे माँ बाप
नहीं मानेगे,
हम
भागकर
शादी कर लेते है.
लड़की गुस्से से:- आज तो बोल दिया,
भगवान
के लिए
आगे से ऐसा कभी मत बोलना,
शादी न हो सके
तो न
हो,
पर मै कन्या भ्रूण हत्या के पाप
कि भागीदार
नहीं हो सकती.
लड़का:- हमारी शादी में भ्रूण
हत्या कहा से
आ गयी ?
लड़की:- हर
पिता अपनी बेटी को एक बेटे से
ज्यादा प्यार करता है,
लेकिन
जब कोई लड़की घर से भाग कर और
समाज के खिलाफ
शादी कर लेती है,
तो उस एक लडकी के कारण न जाने
कितनी ही मासूम
बच्चियों कि हत्या कर
दी जाती है.
"किसी भी माँ बाप
को बेटीया नहीं चुभती है,
बड़ी होकर बेटी कही कलंक
का कारण न
बन जाये, ये बात चुभती है."
अगर सभी लड़के लड़की ऐसी ही सोच
रखे
कि माता पिता कि आँख कि शर्म
हमारे अंदर
जिन्दा है,
तो ही हम
अपनी सस्कृति को कायम रख पायेंगे.
मे बात कर रहे
थे....
लड़का:- अपने प्रेम का भविष्य
क्या है ?
लड़की:- शादी !
लड़का:- तुम्हारे माँ बाप
नहीं मानेगे,
हम
भागकर
शादी कर लेते है.
लड़की गुस्से से:- आज तो बोल दिया,
भगवान
के लिए
आगे से ऐसा कभी मत बोलना,
शादी न हो सके
तो न
हो,
पर मै कन्या भ्रूण हत्या के पाप
कि भागीदार
नहीं हो सकती.
लड़का:- हमारी शादी में भ्रूण
हत्या कहा से
आ गयी ?
लड़की:- हर
पिता अपनी बेटी को एक बेटे से
ज्यादा प्यार करता है,
लेकिन
जब कोई लड़की घर से भाग कर और
समाज के खिलाफ
शादी कर लेती है,
तो उस एक लडकी के कारण न जाने
कितनी ही मासूम
बच्चियों कि हत्या कर
दी जाती है.
"किसी भी माँ बाप
को बेटीया नहीं चुभती है,
बड़ी होकर बेटी कही कलंक
का कारण न
बन जाये, ये बात चुभती है."
अगर सभी लड़के लड़की ऐसी ही सोच
रखे
कि माता पिता कि आँख कि शर्म
हमारे अंदर
जिन्दा है,
तो ही हम
अपनी सस्कृति को कायम रख पायेंगे.
No comments:
Post a Comment